Cashify App क्या है? | What Is Cashify IN Hindi – अगर आपके पास पुराने सिक्के है तो आप लखपति बन सकते है जी हाँ आप सही सोच रहे है। इंटरनेट पर कई ऐसे platform है जिनपर आप अपने पुराने सिक्को और नोट को बहुत भी अच्छी कीमत पर बेच व खरीद सकते है। आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही मार्केटिंग एंड्राइड App के बारे में Information देने वाले है।
इस App का नाम Cashify App है जहाँ Old coins Buy और sale करने के साथ-साथ के साथ साथ Old mobile, Laptops, Desktops, Tablets, Gaming Consoles, Earbuds, DSLR Cameras and LED/LCD Televisions आदि को भी आसानी से Sale या buy कर सकते है। यदि आप Cashify Apk file को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको End तक Complete Article Read करना होगा।
Cashify App क्या है? | What Is Cashify IN Hindi
Cashify एक बहुत ही पॉपुलर Marketing platform है। जिस पर कोई भी व्यक्ति आसानी से अपना Old and Used Smartphones Or Old Coins को मात्र 60 Seconds में Sell कर सकते है। इस App की सबसे खास बात यह है आप इससे जो भी समान खरीदेंगे उसके लिए आपको पहले कोई पेमेंट नही करना होगा।
यानी कि आप खरीदा हुआ समान Cash On Delivery प्राप्त कर सकते है। Cashify इतना पॉपुलर App है कि अभी तक 5 मिलियन लोगो के द्वारा इस App को Download किया गया है और इसमें मिलने वाली सर्विस और Easy Interface के कारण 4.2 की रेटिंग भी मिली है। यह एक दम सुरक्षित App है जो हर तरह के डिवाइस को Support करता है।
Cashify Apk के फीचर्स
कैशिफाई आज के समय का बहुत ही पॉपुलर एप्लीकेशन है जिसमें कई महत्वपूर्ण फीचर दिए गए हैं जिनके बारे में उनसे बताया गया है जैसे-
Instant Payment
Cashify App के माध्यम से आप Best Price के साथ instant payment प्राप्त कर सकते है। और आप इसमें किसी भी payment modes से या फिर Cash on Delivery से कोई भी बस्तु बेचकर पैसे प्राप्त कर सकते है।
Risk free
आम तौर पर ज्यादतर App का use करना सुरक्षित नही होता लेकिन Cashify एक ऐसा App है जहाँ आपको पूरी security मिलती है जो कि Risk Free होने का दावा करता है इसलिए आप निश्चित होकर security पर Mobile या Coins बेचकर पैसे कमा सकते है।
Free Pickup
Cashify App अपने users के लिए pick-up service एक दम Free में यानी zero hidden charges पर देता है इसके साथ ही यह एक ऐसा App है जहाँ आपको सभी E-commerce companies और smartphone Brands मिलेंगे।
Easy to use
इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसे एकदम ऐसा बनाया गया है कि कोई भी व्यक्ति आसानी से इस्तेमाल कर सकता है और अपने पुराने मोबाइल को बेचने के साथ-साथ पुराने मोबाइल को खरीद सकता है।
Cashify App कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप अपने पुराने सिक्को नोटों या फिर पुराने मोबाइल को खरीदने अथवा बेचने के लिए इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो यह आपको 100% फ्री में गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्लीकेशन को बिना किसी समस्या के फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
निष्कर्ष
पुरानी चीजों को खरीदने और बेचने के लिए इंटरनेट पर कई एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनमें से एक Cashify App भी है जिसके बारे में आज हमने इस आर्टिकल में जानकारी प्रदान की हमें उम्मीद है कि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा होगा कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताएं।