Gmail पर Emails को Block और Unblock कैसे करे – दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से Gmail पर Emails को Block और Unblock कर सकते हैं। दोस्तों काफी बार ऐसा होता है कि कुछ लोग हमें स्पॅम इमेज करने लगते हैं और हम उनको Block करने के चक्कर में किसी दूसरे Emails को Block कर देते हैं। ऐसा करने पर हमें काफी परेशानी होती है। लेकिन आप चाहे तो उसको दोबारा से Unblock भी कर सकते हो। तो आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं, कि आप किस तरीके से Gmail पर आने वाले Emails को Block और Unblock कर सकते हो।
Read More – IRCTC से ऑनलाइन खाना आर्डर कैसे करे
Gmail पर Emails को Block करने का तरीका-
दोस्तों अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से Gmail पर Emails को Block कर सकते हो इसके लिए आज हम आपको कुछ स्टेप बताने वाले हैं आप भी इन स्टेप्स को फॉलो करके बड़े आसानी से अपने Gmail पर आने वाले Emails को Block कर पाएंगे।
- दोस्तों किसी भी Email को अगर आप अपने Gmail पर Block करना चाहते हो तो Block करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपने Gmail आईडी को लॉग इन करना होगा।
- उसके बाद आपको उस व्यक्ति के Email पर जाना होगा, जिस व्यक्ति के Email को आप Block करना चाहते हो।
- दोस्तों Email के खुलने पर जिसने आपको Email भेजा था, उसका नाम या Email आईडी के सामने ही दाएं तरफ आपको नीचे की ओर बने तीर के टैब पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपको किसी भी Email को Block करने के लिए विकल्प मिल जाता है।
- फिर आप यहां पर उस Email आईडी को पूरी तरीके से Block कर सकते हो और Block करने के बाद में आपको उस Email आईडी से कोई भी Email दोबारा देखने को नहीं मिलेगा।
- देखा दोस्तों यह कितना आसान था, आप भी बताए गए इन स्टेप को फॉलो कर-कर बड़े आसानी से Gmail पर आने वाले Emails को Block कर सकते हो।
Gmail पर Emails को Unblock करने का तरीका-
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि अगर आपने गलती से किसी Emails आईडी को Block कर दिया है। जिसको आप Block करना नहीं चाहते थे, तो आप उसको दोबारा से Unblock कैसे कर सकते हो। इसके बारे में अब हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताने वाले हैं।
- दोस्तों ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले तो Gmail के अंदर लॉगइन करना होता है।
- फिर आपको यहां पर सबसे ऊपर की तरफ मैं एक सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- उसके बाद आपको यहां पर जो भी ऑप्शन मिलेंगे आपको उनमें से सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- दोस्तों इतना सब करने के बाद फिर आपको ऊपर की तरफ फिल्टर्स एंड ब्लॉक्ड एड्रेस का विकल्प मिलेगा। आपको इस वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप यहां पर क्लिक करते हो क्लिक करने के बाद खुलने वाली लिस्ट के अंदर आपको Block Email एड्रेस की लिस्ट देखने को मिल जाएगी। इसके अंदर आपने अभी तक जो भी Email को Block करा था। वह सभी Emails आपको यहां पर मिल जाएंगे। अब आप इनमें से जिस भी Email को Unblock करना चाहते हो। आप उस Email एड्रेस को हाइलाइट कर दे, इसके बाद में यह Email एड्रेस Unblock हो जाता है।
तो देखा दोस्तों आपने ये कितना आसान था Gmail पर Emails को Unblock करना। आप चाहे तो आप भी इन बताए गए स्टेप को फॉलो करके बड़े आसानी से अपने Gmail पर गलती से Block हुए Emails को आप चाहे तो Unblock कर सकते हैं।