Network Topology क्या हैं – पूरी जानकारी हिंदी मे इस बात में कोई दो राय नहीं है कि इंटरनेट और नई प्रौद्योगिकी के आने से अब पूरी दुनिया लगभग एक मुट्ठी में सिमट कर रह गई है जहां कोई भी व्यक्ति किसी भी दूसरे व्यक्ति से आसानी से कनेक्ट कर सकता है और एक दूसरे के विचारों को आसानी से समझ सकता हैं। किसी भी चीज को समझने के लिए Internet सबसे बेहतर माध्यम हैं लेकिन Internet के अलावा Network भी महत्वपूर्ण हैं जो हमे दुनिया से जोड़ने में मदद करता हैं।
Network का एक Term होता हैं Network Topology जिसके बारे में आज हम इस लेख में बात करेंगे। इस लेख में हम ‘नेटवर्क टोपोलॉजी क्या हैं और नेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार’ (Network Topology Kya Hai) के विषय पर बात करेंगे।
Network Topology Kya Hai – नेटवर्क टोपोलोजी क्या हैं?
अगर आप Network और उसके काम करने के तरीके को समझना चाहते हो तो इसके लिए आपको काफी सारी Terms को समझना होगा और उन्ही में से एक जरूरी टर्म Topology हैं। अगर आप Network के बारे में पढ़ोगे तो आपको Topology शब्द भी कई बार पढ़ने को मिलेगा तो ऐसे में दिमाग मे सवाल आना जायज़ हैं कि ‘नेटवर्क टोपोलॉजी’ क्या हैं? तो आज आपके दिमाग मे चल रहे इस डाउट को क्लियर करते हुए बता दें कि Network Topology एक तरह से Network का एक Layout या Structure होता हैं। Network में कई नोड्स होते है और यह जिस तरह से एक तरह से जुड़े हुए होते है, जिस तरह से एक दूसरे के साथ कनेक्ट करते हैं, यह Structure ही Network Topology कहलाता हैं।
Network Topology Ke Types – नेटवर्क टोपोलॉजी के प्रकार
Network Topology के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं लेकिन अगर आप इसे सटीक रूप से समझना चाहते हैं तो इसके प्रकारों के बारे में भी आपको पता होना चाहिए।Network Topology के प्रकार कुछ इस तरह हैं:
Bus Topology
बस टोपोलॉजी एक लोकप्रिय टोपोलॉजी होती है जिसमें एक ही लाइन में सभी डिवाइस आपस में कनेक्टेड रहते हैं। बस टोपोलॉजी में एक केबल होती है और उसके दोनों सिरों पर Terminator नामक डिवाइज लगा हुआ होता हैं जिसका काम Signals को Control करना होता हैं।
Read More – हाइक और व्हाट्सएप में क्या अंतर है? हाइक और व्हाट्सएप में कौन सा प्लेटफार्म ज्यादा बेहतर है
Star Topology
स्टार टोपोलॉजी काफी अधिक उपयोग की जाने वाली एक टोपोलोजी हैं जिसमे Hub नामक सेंट्रल होस्ट होता है और स्टार शेप में सभी तरफ Computer कम्प्यूटर कनेक्टेड रहते हैं। इसके माध्यम से तेजी से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है क्योंकि इसके डाटा का कोई अवरुद्ध नहीं होता।
Ring Ropology
रिंग टोपोलोजी को कई महीने में स्टार टोपोलॉजी से भी बेहतर माना जाता है जिसका मुख्य कारण यह है कि इसमें सभी कंप्यूटर एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं तो ऐसे में अगर कोई केबल खराब होती है तो दूसरी केबल उसकी जगह काम करने लगती हैं। लेकिन Host ना होने के कारण इसकी Speed पर Effect पड़ता हैं।
Mesh Topology
Mesh Topology को एक आधुनिक टोपोलॉजी का प्रकार भी कहा जाता हैं जिसका कारण डेटा ट्रांसफर के लिए इसके द्वारा इजी मेथड का उपयोग करना है। इस टोपोलॉजी में सभी कंप्यूटर्स के तार एक दूसरे से आपस में जुड़े होते हैं जिससे कि तेजी से डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है।
Tree Topology
ट्री टोपोलॉजी के स्ट्रक्चर के चलते हुए इसे बस टोपोलॉजी और स्टार टोपोलॉजी का मिलाजुला वर्जन भी कहा जाता है। इसमें एक होस्ट कंप्यूटर से कनेक्ट होता है और सभी कम्प्यूटर एक तार से कनेक्ट होते हैं। इसमें डिवाइज को पॉइंट से पॉइंट भी कनेक्ट किया जाता हैं।
Hybrid Topology
यदि किसी बड़े सेटअप के लिए टोपोलॉजी की जरूरत होती है तो हाइब्रिड टोपोलॉजी का उपयोग किया जाता है जिसका मुख्य कारण यह है कि इस तरह के टोपोलॉजी में एक या एक से अधिक टोपोलॉजी साथ मिलकर जरूरत के अनुसार काम करती है।
निष्कर्ष!
Network Topology के बारे में इस लेख में हमने कम शब्दों में और आसान भाषा में सारी जानकारी देने की कोशिश की है तो उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख में हमने Network Topology Kya Hai और Network Topology Ke Types जैसे विषयों के बारे में जाना हैं। ऐसे में अगर आपको अब भी इस वजह से जुड़ा हुआ कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से बेझिझक पूछ सकते हो।