Android Phone Ka Backup Kaise Le – आप सब तो जानते ही हैं कि आज के समय में बहुत से इंपॉर्टेंट कार्य फोन के माध्यम से बड़ी हि आसानी के साथ हो जाते हैं, तो ऐसी सिचुएशन में फोन में सभी फाइल का बैकअप बनाकर रखना बहुत ही जरूरी होता है , क्योंकि क्या पता कब मोबाइल खराब हो जाए या खो जाए । आज के समय में बहुत से लोगों के मोबाइल फोन के अंतर्गत बहुत सारे इंपॉर्टेंट नंबर , मैसेज , फाइल इत्यादि चीजें मौजूद होती हैं , जिन्हें रीस्टोर करके रखना बहुत ही जरूरी होता है।
आज के समय में बहुत से मोबाइल फोन के अंतर्गत ऑटोमेटिकली बैकअप का ऑप्शन दिया होता है , जिसकी मदद से आप जब चाहे तब अपने इंपॉर्टेंट फाइल को रिस्टोर कर सकते हैं। लेकिन आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के अंतर्गत दो ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप अपने फाइल का बैकअप आसानी से बना सकते हैं। और इसके साथ ही साथ आप चाहे तो अपने फोटो और वीडियो का भी बैकअप रख सकते हैं । तो चलिए दोनों ऐप के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Read More – Android Phone Ko Root Kaise Kare
App 1. एंड्राइड फोन का बैकअप कैसे बनाते हैं :-
- बैकअप बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने फोन में easy backup & restore app डाउनलोड कीजिए ।
- अब इस एप को इंस्टॉल करके ओपन कीजिए , एप को ओपन करते ही आपके सामने एक नया pop-up आएगा जिसके अंतर्गत आपसे पूछा जाएगा कि Do you want to create backup know ? , आपको yes के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यश के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपसे पूछा जाएगा कि आपको किस किस फाइल का बैकअप लेना है , आप जिस भी फाइल का बैकअप लेना चाहते हैं उस पर टिक करके ओके कर दें।
- उसके बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा जिसके अंतर्गत आपसे पूछा जाएगा कि आपका बैकअप फाइल कहां सेव करना है। आपको एसडी कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना है , आप चाहे तो अपने फाइल का बैकअप ऑनलाइन भी सेव कर सकते हैं , जिसके अंतर्गत जीमेल , गूगल ड्राइव , ड्रॉप बॉक्स , इत्यादि शामिल हैं ।
- लोकेशन को सिलेक्ट करने के बाद उसके अंतर्गत एक बैकअप फाइल नाम लिखा होगा , आप चाहे तो उसे एडिट करके अपना नाम भी दे सकते हैं , या फिर डायरेक्ट भी ओके कर सकते हैं।
- उसके बाद अब आपको एक प्रोसेस पेज नजर आएगा , और जब यह प्रोसेस पेज कंप्लीट होगा तब आपको ओके के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- यदि आप अपने ऐप का बैकअप लेना चाहते हैं तो उसके लिए आप को Apps tool tab के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके माध्यम से आप अपने मोबाइल के सभी ऐप को APK file मे सेव कर सकते हैं।
बैकअप फाइल को रिस्टोर कैसे करें
बैकअप फाइल को रिस्टोर करना बहुत ही आसान होता है। जब भी आपको अपने बैकअप फाइल को रिस्टोर करना है , तो इसके लिए आपको अपने ऐप को ओपन करना है उसके बाद दिए गए रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करना है। आप जिस भी फाइल को रिस्टोर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके ओके के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए । आपका बैकअप फाइल रीस्टोर हो जाएगा।
App- 2 . एंड्राइड फोन का ऑनलाइन बैकअप कैसे बनाते हैं:-
एंड्रॉयड फोन के अंतर्गत मौजूद डाटा का ऑनलाइन बैकअप बनाना भी बहुत आसान होता है , CM बैकअप एक ऑनलाइन ऐप है , जो कि मोबाइल के डाटा को ऑनलाइन सेव करता है। इस ऐप के जरिए बैकअप बनाने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता होती है। इस ऐप के माध्यम से बनाया गया बैकअप फाइल को आप कहीं भी और कभी भी और किसी भी फोन में रिस्टोर कर सकते हैं।
- एंड्राइड फोन का ऑनलाइन बैकअप बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में CM बैकअप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है, इंस्टॉल करने के बाद इस ऐप को ओपन कीजिए।
- ऐप के अंतर्गत आपको तीन ऑप्शन देखेंगे आप किसी भी ऑप्शन के माध्यम से अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लीजिए।
- अब आपको जिस भी फाइल का बैकअप बनाना है उसे + मे tap करके सिलेक्ट कर ले , उसके बाद कंफर्म के बटन पर क्लिक करें। उसके बाद बैकअप के बटन पर क्लिक करके ओके कर ले।
- कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपके एंड्राइड फोन का बैकअप बन जाएगा।
CM बैकअप से अपना डाटा रिस्टोर कैसे करें:-
सीएम बैकअप से डाटा रिस्टोर करना बहुत ही आसान है , इसके लिए बस आपको हमारे द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करने हैं :-
- सबसे पहले आप ने जिस भी आईडी से सीएम बैकअप में बैकअप बनाया है उस आईडी से लॉगिन कर लीजिए।
- उसके बाद लेफ्ट साइड में दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करें और my Cloud के ऑप्शन पर जाएं , इसके अंतर्गत आपको सारे ऑप्शन दिख जाएंगे, जिसे आपने बैकअप बना कर रखा है ।
- उसके बाद आप रिस्टोर के ऑप्शन पर क्लिक करें और जिस भी डाटा को आप रिस्टोर करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करके कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- कुछ देर प्रोसेस होने के बाद आपका डाटा ऑनलाइन रीस्टोर हो जाएगा।