हाइक और व्हाट्सएप में क्या अंतर है? हाइक और व्हाट्सएप में कौन सा प्लेटफार्म ज्यादा बेहतर है? – आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको हाईक और व्हाट्सएप के बारे में जानकारी देंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे हाइक प्लेटफार्म में क्या है? व्हाट्सएप क्या है? हाइक और व्हाट्सएप में कौन सा प्लेटफार्म में ज्यादा बेहतर है? तो साथियों अगर आप इस बारे में जानकारी पाना चाहते हैं आर्टिकल को आखरी तक पूरा पढ़िए।
दोस्तों आप सभी ने व्हाट्सएप के बारे में जरूर सुना होगा। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो व्हाट्सएप का इस्तेमाल ना करता हो। Android मोबाइल इस्तेमाल करने वाले लगभग 90% से ज्यादा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप आज इतना ज्यादा लोकप्रिय प्लेटफॉर्म बन चुका है कि यह किसी परिचय का मोहताज नहीं है। फिर भी अगर आप व्हाट्सएप के बारे में नहीं जानते तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह एक सोशल मीडिया और मैसेंजर प्लेटफॉर्म है।
Read More – Wondershare Filmora 9 (X) Free में Download और Active कैसे करें?
आज से कुछ वर्षों पहले इंटरनेट पर सिर्फ गिने-चुने मैसेंजर प्लेटफार्म मौजूद थे जिनमें से व्हाट्सएप भी एक मुख्य प्लेटफार्म था। लेकिन धीरे-धीरे करके जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती चली गई वैसे-वैसे अन्य कई मैसेंजिंग प्लेटफार्म डेवलप होते चले गए, अभी वर्तमान समय में व्हाट्सएप के अलावा एक और मैसेजिंग प्लेटफार्म बहुत ज्यादा चर्चा में है जिसका नाम हाइक प्लेटफार्म है। अक्सर सोशल मीडिया के विज्ञापन में यूट्यूब के विज्ञापन में और टेलीविजन में हमें हाइक एप्लीकेशन का एडवर्टाइजमेंट देखने को मिल जाता है।
बहुत से लोग जो अपने लिए एक अच्छे मैसेजिंग प्लेटफार्म की तलाश कर रहे हैं उन्हें बहुत ज्यादा कन्फ्यूजन होती है लोग सिलेक्ट नहीं कर पाते कि उन्हें व्हाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहिए यह हाइक का इस्तेमाल करना चाहिए। बहुत से लोगों ने हमें भी पूछा था कि सर व्हाट्सएप और हाइक में क्या अंतर है? इस बारे में जानकारी दीजिए तो हमारा आर्टिकल उन्हीं के लिए है जो व्हाट्सएप और हाइक के बीच अंतर जानना चाहते हैं।
व्हाट्सएप क्या है?
आइए साथियों सबसे पहले हम आपको व्हाट्सएप के बारे में बताते हैं। वैसे तो आप सभी व्हाट्सएप के बारे में जानते होंगे लेकिन जो लोग व्हाट्सएप के बारे में नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए हम बता दें कि व्हाट्सएप एक बहुत ज्यादा पॉपुलर और भरोसेमंद सोशल मैसेंजिंग प्लेटफार्म है। शुरुवात में जब व्हाट्सएप लॉन्च हुआ था तब इसमें गिने-चुने फीचर्स दिए जाते थे लेकिन अब व्हाट्सएप पूरी तरह से आधुनिक फीचर्स से भरपूर है। व्हाट्सएप के अंदर आपको ढेर सारे आधुनिक फीचर्स मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपना टाइम पास कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके आप अपने कई किलोमीटर दूर बैठे दोस्तों के पास वीडियो कॉल कर सकते हैं ऑडियो कॉल कर सकते हैं। अगर आप किसी को फोटो वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट भेजना चाहते हैं तो इसकी सुविधा भी व्हाट्सएप के अंदर मौजूद है। अभी हाल ही में व्हाट्सएप के अंदर डिजिटल ट्रांजेक्शन को भी ऐड कर दिया गया है। अब आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी कर सकते हैं।
व्हाट्सएप की विशेषताएं
अभी तक हमने आपको बताया व्हाट्सएप क्या है? आइए अब हम आपको व्हाट्सएप की कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में बताते हैं। व्हाट्सएप की कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है।
- Group video calling
- Whatsapp payment
- Group admin control
- Suspicious link indicate
- Share Live location
- Download all data
- Add and Share status
- 2 factor Authentication
- Change mobile no. Keep data
- Tag person in group chat
- Search and send gif
- Quote message for reply
हाइक एप्लीकेशन क्या है?
साथियों अभी तक हमने आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन के बारे में बताया और व्हाट्सएप एप्लीकेशन के कुछ मुख्य फीचर्स बताएं। आइए अब हम आपको हाइक एप्लीकेशन के बारे में समझाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हाइक भी एक प्रकार का मैसेंजिंग प्लेटफार्म है। कई मामलों में हाइक और व्हाट्सएप दोनों एक ही तरह काम करते हैं।
अभी कुछ महीनों पहले व्हाट्सएप के ऊपर डाटा चोरी को लेकर गंभीर आरोप लगे थे। कई लोगों का मानना है कि व्हाट्सएप एक विदेशी एप्लीकेशन है जिस वजह से व्हाट्सएप के अंदर अपना ढेर सारा पर्सनल डाटा रखना सुरक्षित नहीं है। इस वजह से लोग आगे एक स्वदेशी एप्लीकेशन की तलाश करने लगे हैं जिसमें उनको व्हाट्सएप के सभी फीचर्स मिलें। इसीलिए लोगों ने हाइक एप्लीकेशन को व्हाट्सएप का एक मुख्य अल्टरनेटिव माना है और अब व्हाट्सएप की जगह हाइक का इस्तेमाल करना ज्यादा सुविधाजनक समझ रहे हैं।
हाइक एक भारतीय स्वदेशी मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म है। हाइक एप्लीकेशन को 12 दिसंबर 2012 को kavin bharti mittal के द्वारा डेवलप किया गया था। हाइक एप्लीकेशन लगभग 9 भाषाओं को सपोर्ट करता है।
हाइक एप्लीकेशन की विशेषताएं
साथियों अभी तक हमने आपको हाइक एप्लीकेशन के बारे में बताया। आइए अब हम आपको हाइक एप्लीकेशन की कुछ मुख्य विशेषताओं के बारे में बताते हैं। हाइक एप्लीकेशन की मुख्य विशेषताओं के बारे में नीचे बताया गया है।
- Hike run-
- News-
- Cricket
- Bae buddy bro
- Just for Laughs
- Game of the day-
- Hike daily
- Email conversation
- Timeline
- Hike direct
- Natasha ( personal assistant )
- Wallet ( mobile recharge, Send mony )-
- Blue packet-
- Change language
- Custom feed
- Auto Suggestions Sticker
- Custom Themes
- Share hike id
- Create Username
- Share Story
- Send and Accept Friend Reques
Conclusion
तो साथियों अब आप आसानी से दोनों के बीच तुलना करके समझ सकते हैं कि आपके लिए कौन सा प्लेटफार्म ज्यादा बेहतर रहेगा। यह आज आपके लिए एक छोटी सी जानकारी थी। आज इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हाइक एप्लीकेशन क्या है? व्हाट्सएप एप्लीकेशन क्या है? व्हाट्सएप एप्लीकेशन और हाइक एप्लीकेशन में से कौन सा ज्यादा बेहतर है? आशा करता हूं यह जानकारी आपको पसंद है आई होगी।