Bootable Pen Drive कैसे बनाएं – दोस्तों, क्या आपको पता है की बूटेबल पेन ड्राइव सॉफ्टवेयर किसे कहते हैं और इसे आप कैसे निर्माण कर सकते हैं या फिर आपके पास यदि कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आपको मालूम होना चाहिए की ब्लूटेबल किसे कहते हैं यदि नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि आज के इस पोस्ट में हम आपको बुटेबल पेन ड्राइव को कैसे निर्माण करें और बुटेबल पेन ड्राइव सॉफ्टवेयर कौन सा है इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साझा करने वाले हैं।
कैसे निर्माण करें बुटेबल पेन ड्राइव ?
जैसे की यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर है, तो आप यह बखूबी जानते होंगे की विंडो को डाउनलोड करने हेतु आपको बुटेबल पेन ड्राइव को जरूरत होती है। कहने का तात्पर्य यह है कि यदि आप विंडो डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको बुटेबल पेन ड्राइव की जरूरत होती ही है। लेकिन इस जगह पर यदि आप किसी भी नॉर्मल पेन ड्राइव को बुटेबल बनाने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा करने के दो तरीके है।
Read More – गूगल क्रोम के अमेजिंग हिडेन फीचर्स
- पहला तरीका है की आप Command Prompt (CMD) से बुटेबल पेन ड्राइव को बना सकते हैं।
- दूसरा तरीका आप किसी सॉफ्टवेयर की सहायता से बुटेबल पेन ड्राइव निर्माण कर सकते हैं।
Command Prompt (CMD) से बुटेबल पेन ड्राइव को कैसे बना सकते हैं ?
- यदि आप कमांड Prompt से बुटेबल पेन ड्राइव निर्माण करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको सबसे पहले कमांड Prompt को administrator मोड में खोलने की आवश्यकता होती है।
- अब इसके लिए आपको सबसे पहले स्टार्ट मेनू पर जाना होता है फिर उसमें कमांड Prompt लिखना होगा और सीएमडी आइकॉन पर सीधे ओके करके आपको run as administrator के ऑप्शन का चुनाव करने की आवश्यकता होती है।
- जब आपके सामने कमांड Prompt खुल जाएगा तब आपको डिस्कपर्ट लिखकर एंटर के बटन को दबाना होगा।
- यदि आप सभी डिस्क की सूची देखना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको लिस्ट डिस्क लिखना होगा।
- जिसके पश्चात पेन ड्राइव को सिलेक्ट करने के लिए अब आपको सिलेक्ट डिस्क कमांड का इस्तेमाल करना होता है।
- फिर आपको पेन ड्राइव डिस्क का चयन कर के एंटर करना होगा।
- इसके बाद आपको क्लीन कमांड लिखकर एंटर करने की आवश्यकता होगी।
- उसके बाद आप Create Partition Primary टाइप करके एंटर करना है।
- ये करने के बाद आपको Select Partition 1 लिखकर एंटर करना चाहिए।
- अब आपको एक्टिवेट करने की आवश्यकता होगी।
- लास्ट में अब आपको एग्जिट टाइप करके कमांड Prompt से बाहर आना होता है।
- इस प्रकार आप इन सरल चरणों का पालन कर बुटेबल पेन ड्राइव निर्माण कर सकते हैं।
Rufus की मदद से आप bootable पेन ड्राइव निर्माण कर सकते हैं ?
- यदि आप भी Rufus की मदद से बुटेबल पेन ड्राइव बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Rufus software को इंस्टॉल करने की आवश्यकता होती है।
- जिसके बाद आप Rufus एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लें।
- फिर आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में पेन ड्राइव को लगाकर Refus सॉफ्टवेयर को खोलने की आवश्यकता होती है।
- जिसके पश्चात आपको सेलेक्ट ऑप्शन पर जाना होता है और आप जिन्हे bootable बनाना चाहते हैं उसके लिए आपको ब्राउजिंग सिस्टम आईएसओ फाइल का चुनाव करने की जरूरत होगी।
- ISO फाइल का यदि आप चुनाव कर ले तो उसके पश्चात आपको स्टार्ट के बटन पर ओके करना होता है और आपको पूरी प्रक्रिया को पूरा करना होता है।
- वार्निंग आए तो उसके लिए भी आपको ओके करना चाहिए।
- फिर इसके पश्चात आपको रेडी ऑप्शन नजर आता है। फिर विंडो में जाकर उसे क्लोज कर दे और पेन ड्राइव को लैपटॉप से निकाल लें।
इस प्रकार आप चाहे तो Rufus की सहायता से बुटेबल पेन ड्राइव बना सकते हैं।