Windows os में data consumption को कैसे reduce करें – आज के इस डिजिटल जमाने में आधे से ज्यादा आबादी लैपटॉप या कंप्यूटर का उपयोग करते हैं। हर छोटी से बड़ी काम लेपटॉप से हो सकता है ये सोचकर अधिकतर लोग लैपटॉप खरीदते है। लेकिन मान लीजिए की यदि हमें किसी योजना में आवेदन करना है, या किसी भी चीज के लिए अप्लाई करना है जैसे की पैन कार्ड वगैरह वगैरह।
जब हम कही कैफे जाने के बजाए खुद के लैपटॉप पर कोई भी इंटरनेट से संबंधित कार्य करना चाहते हैं। तो उसके लिए हमे सबसे पहले अपने लैपटॉप को मोबाइल हॉटस्पॉट से जोड़ना होता है। जब हम जोड़ देते है तो अचानक हमे यह नोटिफिकेशन प्राप्त होता है कि आपने अपने 100 प्रतिशत डाटा को यूज कर लिया है। ऐसे में एक तो जिस काम के लिए हम लैपटॉप को ओपन करते हैं वो भी नहीं होता और दूसरा हमारा डाटा भी खत्म हो जाता है।
Read More – प्ले स्टोर पर फेक एंड्राइड अप्प का पता कैसे करे?
जिसकी वजह से हार दार कर हमें इस कार्य को कैफे में जाकर ही करवाना होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की आखिर इतनी जल्दी डाटा खत्म कैसे हो जाता है। क्या आप इस समस्या को दूर करने के उपाए के बारे में जानते हैं यदि नहीं तो आज के इस पोस्ट में हम आपको इंटरनेट खपत कम करने के तरीके के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं। आप इन तरीकों से अपने डाटा को बचा भी सकते है और लैपटॉप से को कार्य करना चाहते हैं वो भी काफी आसानी से कर सकते हैं।
विंडोज में डाटा Consumption Reduce करने की प्रक्रिया क्या है ?
यदि आप भी विंडोज में डाटा consumption reduce करना चाहते हैं, तो उसके लिए हमारे पास विभिन्न तरीके मौजूद है। बस इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करने की जरूरत होती है :-
सेट डाटा लिमिट
- विंडोज में डाटा consumption reduce करने की प्रक्रिया के पहले स्टेप में आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप में विंडोज सेटिंग को खोलना होता है।
- जिसके पश्चात आपको नेटवर्क एंड इंटरनेट का एक विकल्प प्राप्त होगा जिसपर आपको क्लिक करने की जरूरत होगी।
- इसके पश्चात आपको डाटा usage का भी एक ऑप्शन प्राप्त होगा जिसपर आप ओके कर दे।
- फिर अब आपको Show Setting Menu से वायरलैस या फिर Wired Network Adaptor का विकल्प दिखाई देगा। आप इन में से किसी को भी सिलेक्ट कर लें।
- इसके बाद आपको डाटा लिमिट के विकल्प पर ओके करना होता है। ओके करने के बाद आपको फिर सेट लिमिट पर ओके करना होता है यानी की आपको डाटा usage को सेट करने की आवश्यकता होती है।
- जिसके बाद आपको One टाइम, मंथली और अनलिमिटेड विकल्प में से आपको लिमिट टाइप पर ओके करने की आवश्यकता होती है।
- अब आप जिस भी विकल्प को सेट करना चाहते हैं जैसे ऊपर दिए गए One टाइम, मंथली और अनलिमिटेड को कॉलम में डाल कर सेव के बटन पर ओके करना पड़ता है।
Background Data को Turn Off करने की प्रक्रिया क्या है ?
यदि आप भी बैकग्राउंड डाटा को टर्न ऑफ करने की प्रक्रिया के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान पूर्वक पढ़ने की आवश्यकता होती है :-
- सर्वप्रथम हमे इसकी पहली स्टेप में अपने विंडो सेटिंग को सबसे पहले खोलने की आवश्यकता होती है।
- जिसके पश्चात हमें नेटवर्क एंड इंटरनेट का विकल्प प्राप्त होगा। इसपर हमें ओके करना होता है।
- फिर हमे डाटा usage पर ओके करने की जरूरत पड़ती है।
इसके बाद आपको बैकग्राउंड डाटा सेक्शन में जाना होता है उसके बाद आप Store App Feature और विंडो के माध्यम से भी डाटा usages की सीमा को सेट काफी आसानी से कर सकते हैं।