प्ले स्टोर पर फेक एंड्राइड अप्प का पता कैसे करे? – दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरीके से प्ले स्टोर पर फेंक एंड्राइड एप्स का पता लगा सकते हैं। काफी लोगों को प्ले स्टोर पर फेंक एंड्राइड अप्प का पता लगाने में काफी परेशानी होती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं, जिन तरीकों का इस्तेमाल करके आप बड़े आसानी से किसी भी फेक अप्प के बारे में पता लगा सकते हैं।
इन फेक एंड्राइड अप्प को कैसे पहचाने एवं इनसे बचें-
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे की आप इन फेक एंड्राइड एप्स से किस तरीके से बच सकते हैं। आप किस तरीके से इनकी पहचान कर सकते हैं। इसके लिए हमने आपको कुछ तरीके नीचे बताए हैं।
App का नाम
दोस्तों आपको जो सबसे पहले देखना चाहिए, आपको एप्लीकेशन का नाम देखना चाहिए, आप जिस भी एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहते हैं। आप जब भी उसको गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं, तो उस अप्प से जुड़ी हुई काफी सारे एप्लीकेशन आपके सामने आ जाती है। जिनका लोगों बिल्कुल सेम होता है, जो फेंक एप्लीकेशन होती है, उनके डेवलपर हमेशा ही ओरिजिनल एप्लीकेशन के लोगों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन वह हमेशा ही नाम को थोड़ा अलग लिखते हैं, या फिर कुछ कैपिटल स्मॉल लेटर का अंतर हमें देखने को मिल जाता है। तो आप सबसे पहले उस अप्प के नेम को सही से चेक करें।
Read More – Android Phone Ko Root Kaise Kare
डेवलपर का नाम
दोस्तों दूसरी बात जिसका आपको ध्यान रखना है, आपको हमेशा ही अप्प के डेवलपर के नाम को चेक करना है। जब भी आप प्ले स्टोर से किसी अप्प को डाउनलोड करते हो तो उसके नीचे आपको उस अप्प से जुड़ी हुई सारी इनफार्मेशन नीचे देखने को मिल जाती है। आपको उसके अंदर डेवलपर के नाम को देखना होगा। क्योंकि जितनी भी ऑफिशल एप्लीकेशन होती हैं। उनके अंदर डेवलपर का नाम दिया गया होता है। अगर वहां पर डेवलपर के नाम की जगह कोई भी उल्टा सीधा नाम है। तो आप समझ जाइए कि यह एप्लीकेशन पूरे तरीके से फेक है। अगर आप इसके डेवलपर नाम पर क्लिक करके किसी वेब पर जा रहे हैं, या आपके सामने कोई और पेज खुल रहा है। तो यह अप्प पूरी तरीके से फेक है।
डाउनलोड काउंट को चेक करें
दोस्तों आपने देखा होगा कि जितने भी ओरिजिनल एप होते हैं उनकी प्ले स्टोर पर डाउनलोडिंग अकाउंट काफी ज्यादा होते हैं अब जब भी किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो आप हमेशा ही उसके डाउनलोड्स अकाउंट को चेक करें क्योंकि वहां पर आपको इंस्टॉलेशन शो करा देता है कि अभी तक इस एप्लीकेशन को कितने लोगों ने इंस्टॉल किया है जितनी भी फेक एप्लीकेशन होती है उनके इंस्टॉलेशन ज्यादा नहीं होते हैं और जो भी ऑफिशल एप्लीकेशन होती है उनके इंस्टॉलेशन काफी ज्यादा मात्रा में होते हैं तो आप एक बार एप्लीकेशन के डाउनलोड अकाउंट को जरूर चेक करें।
डिस्क्रिप्शन और स्क्रीनशॉट्स भी देखे
दोस्तों जितने भी फेंक एप्लीकेशन होती है, उनके डेवलपर डिस्क्रिप्शन लिखने में ज्यादा मेहनत नहीं करते हैं। वह केवल बोट की सहायता से या फिर अपनी टूटी फूटी भाषा के अंदर डिस्क्रिप्शन को लिख देते हैं। ऐसे एप्स के स्क्रीन शॉट भी काफी देखने में अजीब से होते हैं। जिनको देखकर ही पता लगता है कि यह किसी नोसीखिए ने बनाए हैं। तो आप हमेशा ही किसी भी अप्प के डिस्क्रिप्शन और स्क्रीनशॉट को देखकर ही उस अप्प को इंस्टॉल करें।
यूजर रिव्यु को भी देखे-
दोस्तों अगर आपको इनमें से किसी भी तरीके से नहीं पता चलता कि है, एप्लीकेशन फेक है। तो आप सिंपल सा उस एप्लीकेशन के रिव्यूज को पढ़ सकते हैं। क्योंकि रिव्यूज के अंदर पब्लिक हमेशा ही सही कमैंट्स देती है। आप उसको पढ़ कर ही उस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें। क्युकी फेक अप्प्स के अंदर लोग डेवलपर को उल्टा सीधा लिख देते है।