एंड्रॉइड फोन को रूट करने का आसान तरीका – आज की समय में हर किसी के पास एक ना एक एंड्राइड फोन होता ही है जिसमें वह दुनिया भर की चीजें इस्तेमाल करते हैं। यहां तक कि लोग उस मोबाइल को और भी ज्यादा फीचर से भरा हुआ बनाने के लिए कई अलग-अलग तरीकों का प्रयोग भी करते हैं। अगर आप भी अपने एंड्रॉयड फोन से संबंधित किसी ऐसी फीचर के बारे में सोच रहे हैं तो हम बता देंगे आज हम आपको किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। परंतु अपने फोन की फीचर्स को बढ़ाने के बाद फिर आपको कई सारे फायदे तो मिल जाएंगे लेकिन नुकसान भी हो सकता है।तो चलिए जानते है कि आप अपने फोन में रूट को ऐसे एक्टिवेट कर सकते है।

रूट क्या है ?:-

रूट एक ऐसा प्रोसेस है जिसके अंदर आपको मोबाइल में यह कैसी चर्च से भी ज्यादा फीचर्स को अनब्लॉक कर सकते हैं और उसे अपने अनुसार उपयोग भी कर सकते हैं।अगर आसान भाषा में कहें तो कंपनी द्वारा हमें ऐसी बहुत सारी पिक्चर्स दी जाती है जिसको हम केवल कुछ बार उपयोग मिला सकते हैं।परंतु रूट करने के बाद वह हमारे लिए परमानेंट हो जाता है हम चाहे तो उसे कैसे भी उपयोग कर सकते हैं।

यदि और साधारण तरीके से कहा जाए तो रूट को अपडेट करने के बाद आपके फोन में बहुत सारी फीचर्स होंगी जिसे आप अपने फोन में लाना चाहते हैं यहां तक कि आपका फोन पूरी तरह से बदल सकता है ।इसमें आप अपने अनुसार कोई सी भी चीज डाउनलोड या अनइनस्टॉल कर सकते हैं जो कि आमतौर पर किसी भी फंक्शन में नहीं होता है।लेकिन जैसा हमने आपको बताया कि इस को अपनाने के साथ-साथ आपको कुछ लाभ और कुछ हानि को भी झेलना पड़ सकता है।

Read More – कंप्यूटर, लैपटॉप या मेमोरी कार्ड से डिलीट फाइल को कैसे रिकवर करे

रूट करने के लाभ:-

● रूट करने के बाद आप अपने एंड्रॉयड फोन में कोई भी किसी भी प्रकार का चेंज कर सकते हैं।
● आप अपने मोबाइल की इंटरनल मेमोरी जिसे हम राम कहते हैं उसे भी बढ़ा सकते हैं।
● कंपनी द्वारा दिया हुआ किसी भी आप को आप रिमूव कर सकते हैं साथ ही फोन के लेटेस्ट वर्जन को भी इंस्टॉल कर सकते हैं।
● रूट करवाने से एंड्रॉयड फोन का बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस भी बहुत हद तक बढ़ जाता है।

रूट करवाने से हानि:-

● रूट करवाने का सबसे बड़ा नुकसान गई है कि जैसे ही आप रूट को अपडेट करते हैं वैसे ही कंपनी की सारी वारंटी खत्म हो जाती है।
● रूट करते समय आपका मोबाइल बिक हो सकता है और आपका मोबाइल परमानेंटली ऑफ भी हो सकता है।
● इसके बाद आपके फोन में कंपनी द्वारा भेजा गया कोई भी इंफॉर्मेशन या अपडेट नहीं आएगा।

रूट करते समय जरूरी बातों का ख्याल रखे :-

● रूट करते समय आपके मोबाइल में लगभग 60% चार्ज होना चाहिए।
● अपने मोबाइल का एसएमएस, कांटेक्ट ,ऐप का बैकअप बनाने और उसे अपडेट करते रहें।
● अपने फोन के सेटिंग में जाकर अननोन सोर्सेस को अलाव कर दे।सबसे पहले सेटिंग में जाए फिर सिक्योरिटी में जाकर अननोन सोर्सेस को अलाव करे।

रूट कैसे करे?:-

आपअपने कंप्यूटर द्वारा किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल को रूट कर सकते हैं या फिर किसी भी ऐप के जरिए आप इसे रूठ कर सकते हैं हम यहां पर आप को सबसे आसान तरीका बनाने वाले हैं जिसमें आप ऐप से अपने फोन को रूट कर सकते हैं।

1.फ्रामारुट:-

इस ऐप के जरिए अब बहुत ही आसानी से अपने मोबाइल को रूट कर सकते हैं। यह ऐप कुछ ही सेकंड में आपके मोबाइल को रूट कर देता है।पर इस ऐप में एक प्रॉब्लम है कि ये किसी किसी फोन को ही सपोर्ट करता है । तो आप ही से अपने अकॉर्डिंग सेट कर सकते हैं अगर आपका फोन नहीं है तो आप दूसरे ऐप से भी इसे रूठ कर सकते हैं।

2.टावलरुट:-

ये ऐप आपके लिए सबसे आसान होगा अगर मोबाइल का वर्जन किटकैट 4.4.2 है । इस ऐप से आप अपने फोन को एक क्लिक से ही रूट कर सकते है।

जेड 4 रूट:-

यह ऐप बहुत ही ज्यादा यूजफुल ऐप है जिसमें आप 2 तरीकों से मोबाइल को रूट कर सकते हैं। एक परमानेंट और एक टेंपरेरी।अगर आप चीन मोबाइल को इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा ऐप है।

4.किंग रूट :-

यह ज्यादातर फोन को सपोर्ट करता है और एमटीके डिवाइस इस भी इसी से रूट किया जाता है यह बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल रूटिंग ऐप है ।

5.इरोट ऐप:-

यह भी बहुत सारे फोंस को सपोर्ट करता है और आप इसमें एक ही क्लिक पर अपने फोन को रूट करवा सकते हैं।

मोबाइल को वापस से अनरुट कैसे करे ?:-

अगर आपने अपने फोन को रूट कर लिया है और आपके फोन को वापस से अनुरोध करना चाहते हैं तो यह ऐप के जरिए आप उसे अनुरूट कर सकते हैं। सबसे पहले आप सुपरसू ऐप को डाउनलोड करें और इसके बाद इस ऐप को ओपन करके फुल रूट में क्लिक करें फोन अनुरोध हो जाएगा या फिर आप इसे अपने सेटिंग के अननोन सोर्सेस को ऑफ करके भी कर सकते हैं।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *