कंप्यूटर, लैपटॉप या मेमोरी कार्ड से डिलीट फाइल को कैसे रिकवर करे – बहुत बार ऐसा होता है कि किसी कारण से हमारे कंप्यूटर लैपटॉप या मेमोरी कार्ड में से जरूरी इंफॉर्मेशन डिलीट हो जाती है। इन डाक्यूमेंट्स में हमारे इमेज वीडियो और कोई भी इंपॉर्टेंट डाटा हो सकता है। जब भी कभी ऐसा होता है तो हमारे सामने का नक्शा परेशानी खड़ी हो जाती है जिसमें हमें बहुत ज्यादा मुश्किल होती है।कई बार तो कंप्यूटर से से रीसायकल बिन से वापस लाया जा सकता है लेकिन बहुत बार ऐसा भी होता है कि रीसायकल बिन से भी फाइल्स डिलीट हो जाती है।
ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है अगर आप कभी आपके साथ भी ऐसा कोई परेशानी हुआ है तो आप अपनी सारी खोई हुई डाक्यूमेंट्स और डाटा उसको वापस चला सकते हैं।आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि डिलीटेड फाइल्स को वापस रिकवर कैसे करें और उन्हें वापस से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में या फिर किसी मेमोरी कार्ड में कैसे वापस लाएं।
कंप्यूटर, लैपटॉप या मेमोरी कार्ड से डिलीट फाइल को कैसे रिकवर करे
आपको बता दे की किसी भी डिलीटेड फाइल को आप अपने बैकअप फाइल से वापस ला सकते है परंतु इसके लिए आपको इसे बैकअप करना होता है यदि नहीं किया है तो फाइल रिकवर नहीं होगी।
परंतु यदि आपने बैकअप नहीं किया है तो आप किसी ऐप या फिर सॉफ्टवेयर कि मदद ले सकते है।आज हम आपको एक ऐसी ही आसान से तरीके के बारे में बताने वाले है जिसके मदद से आप अपनी खोई या डिलीट हुए सारी जरूरी डॉक्यूमेंट और डाटा को कलेक्ट कर सकते है। सबसे पहले हम आपको एक ऐसे सॉफ्टवेयर के बारे में बता रहे है जिसके मदद से आप अपने सारे डिलीटेड फाइल को रिकवर कर सकते है ये बहुत ही आसान सा सॉफ्टवेयर है जिसे आप लैपटॉप कंप्यूटर या मेमोरी कार्ड के रिकवरी के लिए इस्तेमाल कर सकते है।
Read More – RBC Full Form In Hindi
इस सॉफ्टवेयर का नाम है रिकुवा । तो चलिए जानते है इसके के इसके इस्तेमाल के बारे में । इसके लिए सबसे पहले रिकुवा सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर ले ये सॉफ्टवेयर आपको प्रीमियम और फ़्री दोनों ही रूप में मिल जाएगा । यहां पर हम आपको फ्री रिकुवा के बारे में बताने वाले हैं। फ्री रीकुवा डाउनलोड करने का लिंक आपको दे दिया जाएगा जहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
- जैसे ही ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड हो जाए इसे आप को इंस्टॉल करना पड़ेगा और उसके बाद इसे ओपन करें अब नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें और सुविधा के अनुसार आप इसे सेट कर ले।
- सबसे पहले आप इसे ओपन करें और नीचे दिए गए नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके सॉफ्टवेयर में एंटर करें।
- यहां पर अब आपको अपने हिसाब से चुनना पड़ेगा कि आप किस तरह का डॉक्यूमेंट फाइल रिकवर करना चाहते हैं इमेज वीडियो या फिर डॉक्यूमेंट। आपका जो फाइल डिलीट हुआ उसे चुने अगर फोटो डिलीट हुआ है तो इमेज सुन ले और अगर नहीं पता है तो ऑल फाइल में क्लिक करके आगे बढ़े।
- यहां आपको अपना लोकेशन सुनना है अगर आपको पता था कि डिलीट फाइल किस फोल्डर में या फिर किस ट्रेन में है तो आप उसका लोकेशन सेलेक्ट करें।अगर आपका फाइल मेमोरी कार्ड में है तो नीचे इन स्पेसिफिक लोकेशन में जाकर के मेमोरी कार्ड को सिलेक्ट करें। आर्य जी वह फाइल आपके लोकेशन से भी डिलीटेड है तो आई एम नोट शोर वाले ऑप्शन में जाकर के क्लिक करें।
- जिसके बाद आपको एक स्कैन वाले पोषण को इनेबल करना है और उसे क्लिक करके नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।
- अब यह स्कैन होना चालू हो जाएगा जैसे ही आप इसमें अपने फाइल्स को क्लिक आउट करेंगे वह अपने साइज के अकॉर्डिंग टाइम लेगा और स्कैन हो जाएगा।
- जैसे ही स्कैन कंप्लीट होगा वहां पर आपको डिलीट फाइल की एक लिस्ट दिखाई देगी आपका जो डिलीट फाइल है उसे सिलेक्ट करना है और नीचे रिकवर के ऑप्शंस पर जाकर के क्लिक करना है।
- रिकवरी में क्लिक करने के बाद आपसे यहां पर पूछा जाएगा कि आप डिलीटेड फाइल को किस फोल्डर में रिकवर करना चाहते हैं तो आप किसी भी फोल्डर को सिलेक्ट करें और उसे ओके की बटन पर जाकर की क्लिक करें यह फाइल आपके रिकवर फाइल में सिलेक्ट हो जाएगा और सिम भी हो जाएगा।
निष्कर्ष:-
कुछ इसी आसान तरीके से आप अपनी लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में से भी डिलीटेड फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं बस आपको यह याद रखना है कि आपके फाइल्स की कोई पहचान या फिर कोई लास्ट इंफॉर्मेशन होनी चाहिए। जिसके बाद आप इसे आसानी से अपने लैपटॉप या फिर वापस से मेमोरी कार्ड में ला सकते हैं।