Flightradar24 App क्या है? | What Is Flightradar24 App In Hindi – हम में से भी से ऐसे लोग है किसी न किसी बजह से हवाई सफर करके एक जगह से दूसरी जगह जाते है। कई बार तो ऐसा होता है कि लोग Airport पहुंच जाते हैं लेकिन उन्हें पता चलता है कि Flight late है ऐसे में उन्हें काफी लंबे समय तक wait करना पड़ता है जिसकी वजह से लोगों का भाषा time Waste हो जाता है।
यदि आप इस Problam से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप Flightradar24 App ऐप का यूज़ करें इस एप्लीकेशन में ऐसे features दिए गए है। जिसकी help से आप अपने फोन के द्वारा real-time flight track कर सकते हैं। यदि आपने पहले Flightradar24 App के बारे में नही सुना और आप सोच रहे है Flightradar24 App क्या है? तो इस सवाल का जवाब प्राप्त करने के लिए last तक जुड़े रहे।
Flightradar24 App क्या है? | What Is Flightradar24 App In Hindi
यह दुनिया का सबसे पॉपुलर flight tracker and Travel app App जिसका use लगभग 150 countries में किया जाता है। इस App को आप Android, IOS, Tablet आदि में आसानी से use कर सकते है यह सभी डिवाइस को Support करता है। Flightradar24 App एक ऐसा App है जिससे डाउनलोड करने के पश्चात आप पूरी World में कहीं भी flights को track करके Map पर real-time detail प्राप्त कर सकते है।
इतना ही नहीं इसकी मदद से आप Online flight status भी चेक कर सकते हैं जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपकी Flight कहां है और कब तक आप तक आएगी। Flightradar24 Apk इतना फेमस और पॉपुलर है कि 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसे डाउनलोड करके अपने हवाई सफर के दौरान होने वाली कई समस्याओं को दूर कर रहे हैं आप भी इसे एकदम फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं जिसके बारे में आगे बात करेंगे।
Flightradar24 Apk के फीचर्स | Features of Flightradar24 Apk
Flightradar24 Apk के इतने कम समय में सबसे पॉपुलर होने का सबसे बड़ा कारण इसमें यूजर्स को प्रदान किए जाने वाले फीचर्स हैं जिनके बारे में निश्चित बताया गया है जैसे-
- Flightradar24 App का use करके आप केवल अपने स्मार्टफोन के द्वारा aircraft को World में Move करते हुए बहुत ही आसानी से live locate कर सकते है।
- इसकी Help से आप बैठे बैठे flights Identify overhead & flight information के साथ साथ Flight का Actual फ़ोटो भी देख पाएंगे।
- किसी भी Aircraft के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको बस उस फ्लाइट पर टाइप करना है उसके बाद आप फ्लाइट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- route, estimated time of arrival, actual time of departure, aircraft type, speed, altitude, high-resolution, actual aircraft के साथ-साथ अन्य डिटेल भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
- इतना ही नही बल्कि आप इसकी मदद से arrival & departure boards, flight status, aircraft on the ground, current delay stats, & detailed weather conditions सब Track कर सकते है।
Flightradar24 Apk कैसे डाउनलोड करें?
यह एप्लीकेशन अभी तक का Internet पर मौजूद पूरी दुनिया का सबसे पॉपुलर Aircraft tracking and traveling एप्लीकेशन है जिसे Download करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं बस गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा क्योंकि यह एकदम free में गूगल प्ले स्टोर पर आपको मिल जाएगा। App डाउनलोड करने के पश्चात अब आप अपने Smartphone से ही Aircraft से जुड़ी सभी जानकारी कुछ ही सेकंड में प्राप्त कर पाएंगे।
निष्कर्ष
इस तरह से Flightradar24 App File को डाउनलोड करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।