Good Morning Shayari Images For Gf Pyar Bhara Good Morning Shayari Hindi Top 500 Good Morning Shayari Photo

यादों के भंवर में एक पल
हमारा हों,
खिलते चमन में एक गुल
हमारा हों,
और जब याद करें आप अपनों को
तो उस याद में एक नाम
हमारा हो ॥
GOOD
MORNING
हम वो नहीं,
जो मतलब से याद करते है।
हम वो हैं,
जो रिश्तों से प्यार करते है
आपका पैगाम आये या ना आये,
हम रोज आपको
दिल से याद करते है।
आपको प्यारा सा सुप्रभात!
हंसना और हंसाना कोशिश है
मेरी
हर कोई खुश रहे यह चाहत है
मेरी
भले ही कोई मुझे याद करे या ना
करे
हरअपने को याद करनाआदत है
मेरी।
कैसे कहूँ कि इस
दिल के लिए,
कितने खास ही
तुम.!
फासले ती कदमीं के
हैं पर,
हर वक्त दिल के
पास हो तुम..!!

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *